सूरजपुर, 24 जुलाई। Supplementary Budget : गुरुवार को वितीय वर्ष 2022-023 का अनुपूरक बजट पेश हुआ। जिसमे राज्य के विकास के लिए 2900 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया गया। जिसमे भटगांव विधानसभा को भी लगभग 147 करोड़ रुपए की सौगात मिली है।
विदित हो कि भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारस नाथ राजवाड़े निरंतर ही अपने विधानसभा के विकास के लिए ततप्पर रहे है। इनके प्रयासों से क्षेत्र के चारो दिशाओ में निर्माण कार्य सहित अनेको विकास कार्य हुए है।
MLA पारस नाथ राजवाड़े की पहल पर CM ने दिया सौगात
इसी कड़ी में विधायक पारस नाथ राजवाड़े ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के जन चौपाल कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों की ओर से समस्याओं से अवगत कराया था। जिस पर सीएम ने तत्काल सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से प्राकलन तैयार कर मंत्रालय भेजने के लिए निर्देशित (Supplementary Budget) किया था। जिसकी स्वीकृति अनुपूरक बजट के माध्यम से आज की गई है।
जिला सुरजपुर के कुदरगढ़ धाम में पुलिस चौकी भवन निर्माण के लिए 50 लाख रुपए स्वीकृत जिला सुरजपुर के प्रतापपुर, चन्दरमेढा, भैयाथान मार्ग का उन्नयन व बीटी नवीनीकरण कार्य लम्बाई 34 किलोमीटर में पुलिया निर्माण सहित कुल 38 करोड़ 52 लाख रुपए स्वीकृत। जिला सुरजपुर विधानसभा भटगांव के कुदरगढ़ में मन्दिर चौक से कुदरगढ़ मन्दिर द्वार तक सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य हेतु 26 करोड़ रुपए स्वीकृति।
सुरजपुर जिले के रगदा-कुसमुसी मार्ग में स्थित गोबरी नाला में पुलिया निर्माण कार्य हेतु 7 करोड़ 30 लाख रुपए स्वीकृत। बिहारपुर-नावाटोला मुख्य मार्ग में रसौकी तक सड़क निर्माण कार्य हेतु 20 करोड़ रुपए स्वीकृत। जिले के बिहारपुर में अधिकारियों – कर्मचारियों के रहने हेतु ट्रांजिट हास्टल निर्माण हेतु 2.50 करोड़ रुपए स्वीकृत।
जिले के कुदरगढ़ धाम में रेस्ट हाउस (विश्रामगृह निर्माण) के लिए 3 करोड़ स्वीकृत मिली है। इस तरह कुल 147 करोड़ 32 लाख रुपए की निर्माण कार्य सहित अन्य कि स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही टेंडर पश्चात निर्माण कराने की बात भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारस नाथ (Supplementary Budget) राजवाड़े ने कही है।