एंटरटेनमेंट डेस्क, 19 जुलाई। Shabaash Mithu Day 4 Collection : इस साल बॉक्स ऑफिस पर अब तक तमाम फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, लेकिन उनमें से ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रही हैं। साल 2022 में बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्मों का जलवा कायम रहा है। वहीं इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्मों की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार राव की ‘हिट द फर्स्ट केस’ और तापसी पन्नू की फिल्म ‘शाबाश मिथु’ रिलीज हुई थी।
महज इतने लाख की हुई कमाई
‘हिट द फर्स्ट’ केस तो टिकट खिड़की (Shabaash Mithu Day 4 Collection) पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है, वहीं ‘शाबाश मिथु’ को तो दर्शकों के लाले हैं। महिला क्रिकेटर पर आधारित ये फिल्म दर्शकों को खासा पसंद नहीं आ रही है, यही वजह है कि इसके तमाम शो भी कैंसिल हो रहे हैं। तो चलिए आज इस रिपोर्ट में हम आपको बताते हैं कि चार दिनों में ‘शाबाश मिथु’ ने आखिर कितनी कमाई की है।
लोगों में जितना प्यार क्रिकेट के प्रति है, उतना प्यार क्रिकेट पर आधारित फिल्मों में नजर नहीं आ रहा है। ‘शाबाश मिथु’ से पहले भी क्रिकेट पर आधारित कई फिल्में बनाई जा चुकी हैं, लेकिन उनमें से सबसे ज्यादा आमिर खान की ‘लगान’ और सुशांत सिंह राजपूत की ‘एम एस धोनी’ दर्शकों द्वारा पसंद की गई है। इसके अलावा क्रिकेट पर आधारित लगभग फिल्में फ्लॉप ही रही हैं।
तापसी पन्नू की ‘शाबाश मिथु’ के साथ भी कुछ ऐसा ही होता नजर आ रहा है। फिल्म की ओपनिंग काफी स्लो रही। पहले दिन दर्शकों को थियेटर तक लाने में असफल रहने वाली इस फिल्म की चौथे दिन की कमाई भी बेहद कम हुई है। ‘शाबाश मिथु’ की सोमवार की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने महज 21 लाख रुपये कमाए हैं। वहीं रविवार को फिल्म ने 60 लाख रुपये ही कमाए थे। इस फिल्म की अब तक की कुल कमाई 1.78 करोड़ रुपये हो गई है।
शुरुआती चार दिनों में फिल्म (Shabaash Mithu Day 4 Collection) का बिजनेस देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ‘शाबाश मिथु’ को अपना बजट निकालने में भी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। जानकारी के मुताबिक मजह 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म का तीनों दिन का कलेक्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। अगर ऐसा ही चलता है तो आने वाले दिनों में क्रिकेट पर बनी ये फिल्म फ्लॉप की कैटेगरी में चली जाएगी।