Collector in Area : जब कलेक्टर ने छात्रा को जेब से दिया तोहफा

रायपुर, 14 जुलाई। Collector in Area : कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा जिले में विकास कार्यों सहित शासन की योजनाओं की जानकारी लेने और फील्ड में वस्तुस्थिति देखने लगातार दौरा कर रहे हैं। आज सुबह-सुबह वे अचानक से एक स्कूल पहुँच गए। स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति की जांच न सिर्फ रजिस्टर में नाम मिलान कर की। वे मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार दिया जा रहा है या नहीं यह भी जांच करने लग गए।

स्कूली विद्यार्थियों से उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति और अध्यापन के बारे में पूछा ही,इसके साथ ही कलेक्टर ने बच्चों को बुलाकर सवाल भी पूछ लिया। इस दौरान कक्षा सातवीं की एक छात्रा से जब 7 का पहाड़ा पढ़ने को बोले तो छात्रा ने बिना रुके पहाड़ा पढ़ दिया। छात्रा के इस जवाब से खुश कलेक्टर सिन्हा ने उन्हें शाबाशी देने में देरी नहीं की। उन्होंने छात्रा को गुड कहते हुए अपने जेब में रखा पेन निकाला और उपहार के रूप में उन्हें भेंट (Collector in Area) कर दिया।

कलेक्टर सिन्हा बम्हनीडीह ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पुछेली के शासकीय हाई स्कूल में आकस्मिक निरीक्षण करने पहुँचे। यहाँ पहुँचते ही उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति की जाँच की। रजिस्टर में नाम के अनुसार उपस्थिति का मिलान किया। कलेक्टर ने मौके पर विद्यार्थियों को परोसे जा रहे मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता और मीनू के अनुसार भोजन वितरण की जांच की। उन्होंने विद्यार्थियों से भी भोजन और शिक्षा के बारे में जानकारी ली।

इस दौरान कलेक्टर ने कक्षा सातवीं की छात्रा सुशीला कंवर से कई सवाल पूछे। उसे 7 का पहाड़ा भी पढ़ने कहा गया। सुशीला ने बिना रुके पहाड़ा पढ़ दिया। कलेक्टर इससे बहुत खुश हुए और अपने शर्ट के जेब से पेन निकाल कर छात्रा को दे दिए। यहाँ उन्होंने शिक्षकों को समय पर आने के निर्देश दिए साथ ही विद्यार्थियों को नियमित (Collector in Area) स्कूल आकर पढ़ाई करने कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *