Rainfall Alert : आफत की बारिश, 8 सवारी समेत स्कॉर्पियो की जल समाधि

नागपुर, 13 जुलाई। Rainfall Alert : गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश जानलेवा साबित होने लगी है। आसमानी आफत में दोनों राज्यों में अब तक 150 लोगों ने जान गंवाई है। गुजरात के अहमदाबाद में सबसे अधिक बुरा हाल है। वहीं सूरत में छह जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

इस बीच महाराष्ट्र की बात करें तो नागपुर में एक स्कॉर्पियो बारिश के पानी में बह गई। इसमें 8 लोग सवार थे। तीन के शव मिले हैं। सभी मध्यप्रदेश के रहने वाले थे। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आसमान में बादल छाए हुए हैं। थोड़ी देर में यहां बारिश होने के आसार हैं।

मुंबई में कई जगह जलजमाव

महाराष्ट्र में आफत की बारिश हो रही है। अब तक यहां आई बारिश और भूस्खलन में 83 लोगों की मौत हो चुकी है और अब ताजा मामले में स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठे 8 लोग बह गए। मामला नागपुर के केलवाड़ थाने का है जहां पर अचानक आई बाढ़ में स्कॉर्पियो गाड़ी बह गई जिसमें 8 लोग सवार थे। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गए है। राहत और बचाव का काम किया जा रहा है।

दरअसल सतरापुर और नंदा गांव के बीच बहने वाले (Rainfall Alert) नाले में आज दोपहर कुछ हद तक पानी भर गया था। साथ ही एक स्कॉर्पियो चालक ने पुल से दूसरी पार जाने का साहस किया तभी अचानक से बाढ़ आ गई। पानी का बहाव इतना तेज था कि गाड़ी पुलिया से बहकर एक बड़े नाले में जा गिरी। इस स्कॉर्पियो में आठ लोग बैठे थे. तेज बहाव से ये सभी लोग इसी गाड़ी में ही फंसे रह गए।

पुल से कुछ दूरी पर स्कॉर्पियो पानी में फंसी नजर तो आ रही है लेकिन उस गाड़ी में किसी प्रकार की हलचल देखने को नहीं मिल रही है जिससे ये साफ नहीं हो पाया है कि इसमें सवार यात्रियों को पानी दूर बहा ले गया या फिर ये लोग अभी भी स्कॉर्पियो में ही फंसे हुए हैं। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। इस बीच अंदाजा लगाया जा रहा है कि घटना में स्कॉर्पियो में बैठे (Rainfall Alert) सभी लोगों की मौत भी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *