नई दिल्ली, 6 जुलाई। Edible Oil Prices : देश में खाने का तेल सस्ता होने की उम्मीदें बढ़ गई है। खाद्य तेलों की कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए अब सरकार की ओर से कवायद शुरू कर दी गई है। उम्मीद है कि सरकार के इस कवायद के बाद खाने का तेल सस्ता हो सकता है।
इस संबंध में खाद्य सचिव (Edible Oil Prices) ने बुधवार को खाद्य तेल कंपनियों और तेल आयातकों की बैठक बुलाकर कंपनियों से खाद्य तेलों की कीमतों को 18 रुपये तक कम करने को कहा गया है। इससे आने वाले दिनों में खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है।
केंद्र ने दिए निर्देश
इससे पहले सरकार की ओर से बैठक की जानकारी देते हुए कहा गया था कि खाद्य तेल के कारोबार से जुड़ी कंपनियों को बैठक में कीमतें घटाने के लिए कहा जाएगा। सरकार की ओर से इस बैठक में शामिल होने के लिए खाद्य तेलों के आयातक और उत्पादक दोनों की तरह की कंपनियों को कहा था। बुधवार को हुई इस बैठक में देश में खाद्य तेलों की कीमतों की समीक्षा की गई।
आपको बता दें कि हाल के दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाने के तेलों की कीमतों में अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिली है। इसके बावजूद, देश में खाद्य तेलों की कीमतों में तेजी बनी हुई है। इसी को देखते हुए सरकार की ओर से पहल कर खाद्य तेल के आयतकों और उत्पादकों को बातचीत करने के लिए बुलाया गया था। माना रहा है कि इस बैठक के बाद आने वाले कुछ समय में देश में खाद्य तेलों की कीमतों में नरमी देखने को मिल सकती है।
400 डॉलर तक की गिरावट
गौरतलब है कि पिछले एक महीने में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में खाद्य तेलों की कीमतों में 400 डॉलर तक की गिरावट आ गई है। इसके बाद कुछ दिनों पहले कंपनियों ने खुद से तेलों की कीमतों में 10 से 15 रुपये की कटौती की थी पर उसे पर्याप्त नहीं माना रहा है। अब आखिरकार सरकार ने इस मामले में दखल देते हुए तेल आयातकों और उत्पादकों से बात करने का मन बनाया।
इस बारे में खाद्य सचिव (Edible Oil Prices) सुधांशु पांडे ने मीडिया से बातचीत में बताया कि खाद्य तेल कंपनियों के साथ होने वाली बैठक में सरकार की ओर से खाद्य तेल के कारोबार से जुड़ी कंपनियों को कीमतों को दस रुपये तक कम करने को कहा गया है।