Udaipur Murder Case : विरोध में आज रायपुर बंद, बजरंग दल ने बस रोककर की नारेबाजी

रायपुर, 2 जुलाई। Udaipur Murder Case : उदयपुर की घटना के विरोध में आज हिंदू संगठनों ने छत्तीसगढ़ में बंद का ऐलान किया है। इसी कड़ी में बीजेपी, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने सब्जी बाजार, सराफा बाजार, रेलवे की दुकानों को और रायपुर से गुजरने वाली बसों को बंद करवा दिया है।

आज छत्तीसगढ़ बंद का आवाह्न

दरअसल राजधानी रायपुर (Udaipur Murder Case) में स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर,पेट्रोल पंप और सभी बाजारों को बंद कराया जा रहा है। सुबह 6 बजे से हिंदू संगठन के कार्यकर्ता शहर में घूम-घूम कर खुली दुकानों को बंद करा रहे हैं। सुबह सबसे पहले बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शास्त्री बाजार के सब्जी दुकानों को बंद कराया है और सभी व्यपारियों से बंद के समर्थन की अपील की है।

हिंदू संगठनों ने रोकी बस

हिन्दू संगठन का जत्था इसके बाद वो रेलवे स्टेशन पहुंचे औऱ वहां पहले खाने-पीने की दुकानें बंद करवाई, फिर उदयपुर की घटना के विरोध में जमकर नारेबाजी हुई। रेलवे स्टेशन से ये जत्था भांटागांव बस स्टेशन पहुंचा। जहां वो रायपुर से गुजरने वाली बसों को रोकने लगे। इसके बाद बस स्टेशन के सामने ओवरब्रिज में बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता जुटे और एक बस को रोककर उसमें चढ़कर नारबाजी करने लगे और उस बस को वापस बस स्टेशन भेज दिया गया।

हत्यारों के लिए फांसी की सजा की मांग

इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री घनश्याम चौधरी ने कन्हैया के केस को भारत सरकार से जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित कर हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हमने सबसे अपील किया था, इसलिए आज लोग बंद का समर्थन कर रहे है। लगभग सभी समाज ने बंद का समर्थन किया है। कल चैंबर ऑफ कॉमर्स में भी बात हुई थी। उन्होंने भी समर्थन दिया है एक दिन व्यापार बंद करेंगे। किराने की दुकानें, कपड़े की दुकान,बस स्टेशन सब कुछ बंद है। आगे उन्होंने ये भी कहा कि इस देश में एक विपरीत मानसिकता का जन्म हुआ है। ये मानसिकता के लोग इस देश को इस्लामिक कंट्री बनाना चाहते है।

शहर में तैनात भारी पुलिस बल

इधर, रायपुर में सुरक्षा के लिए 400 पुलिस के जवान शहर (Udaipur Murder Case) में तैनात किए गए है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने कहा है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। हमने सभी थानों के बलों के अलावा 400 अतिरिक्त बल, प्रत्येक थाने को अतिरिक्त पेट्रोलिंग, संवेदनशील जगहों पर फिक्स पॉइंट, क्यूआरटी और रिजर्व बल की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *