बर्मिंघम, 1 जुलाई। Sports News : भारत और इंग्लैंड के बीच अधूरी टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच एजबेस्टन के मैदान में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-1 के अंतर से आगे है। भारत ने टी ब्रेक तक पांच विकेट गंवाकर 174 रन बनाए। उसके बाद का खेल जारी है।
ऋषभ पंत ने इतिहास रच (Sports News) दिया है। उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट में गजब की पारी खेलते हुए 89 गेंदों पर शतक जड़ा। यह उनके टेस्ट करियर का पांचवां शतक रहा। जिसमें से तीन शतक उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लगाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में यह पंत का दूसरा शतक है।
जडेजा के साथ मिलकर भारत को उबारा
वह इंग्लैंड में दो शतक लगाने वाले पहले विपक्षी टीम के विकेटकीपर बन गए हैं। पंत ने अपने 31 टेस्ट में से सिर्फ आठ टेस्ट भारत में खेले हैं। बाकी टेस्ट उन्होंने विदेशी जमीन पर ही खेले हैं। अपने पांच टेस्ट शतकों में से पंत ने चार शतक विदेशी जमीन पर ही लगाए हैं।
पंत ने 89 गेंदों पर शतक लगाया। यह एजबेस्टन के मैदान पर सबसे तेज शतक है। एजबेस्टन में 1902 से क्रिकेट खेला जा रहा है और वहां किसी भी बल्लेबाज ने 100 से कम बॉल में सेंचुरी नहीं लगाई है। पंत जब 80 रन पर थे, तो उन्होंने टेस्ट में अपने 2000 रन भी पूरे किए थे। वे ऐसा करने वाले भारत के चौथे विकेटकीपर बल्लेबाज बने।
जडेजा का अर्धशतक
इसी के साथ जडेजा (Sports News) ने भी अर्धशतक पूरा किया। 58 ओवर के बाद भारत ने पांच विकेट पर 251 रन बना लिए हैं। फिलहाल जडेजा 51 रन और पंत 102 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच 150 प्लस रन की साझेदारी हो चुकी है। 98 पर पांचवां विकेट गिरा था, तब से लेकर अब तक दोनों बल्लेबाजी कर रहे हैं।