मुंबई, 29 जून। Manoranjan : बॉलीवुड के सुपर डैशिंग एक्टर्स में शुमार अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहते हैं। हाल ही में शाहिद और मीरा कपूर (Mira Kapoor) का लिप लॉप वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। शाहिद की आखिरी रिलीज फिल्म जर्सी (Jersey) बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। हालांकि शाहिद ने अपनी एक्टिंग के लिए दर्शकों से वाहवाही लूटी थी। इस बीच खबर सामने आई है कि शाहिद कपूर ने अपनी फीस बढ़ा दी है।
शाहिद ने बढ़ाई अपनी फीस
बॉलीवुड लाइफ की एक (Manoranjan) रिपोर्ट के मुताबिक शाहिद कपूर ने अपनी फीस में 5 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी की है। बड़ी बात ये है कि शाहिद कपूर ने ये फीस जर्सी के फ्लॉप होने के बाद बढ़ाई है। याद दिला दें कि जर्सी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। फिल्म ने करीब 21 करोड़ का कुल कलेक्शन किया था। हालांकि फिल्म के ओटीटी रिलीज के बाद फिल्म को दर्शकों से अच्छे रिव्यूज मिले थे।
जर्सी के लिए शाहिद की फीस
बता दें कि शाहिद कपूर ने फिल्म जर्सी के लिए 35 करोड़ रुपये फीस ली थी। ऐसे में अब जब रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहिद ने अपनी फीस बढ़ा दी है, तो अब वो एक फिल्म के लिए करीब 40 करोड़ रुपये चार्ज करेंगे। शाहिद कपूर ने अपने करियर में कम दमदार परफॉर्मेंसेस से दर्शकों का दिल जीता है। जिस में कबीर सिंह के अलावा फिल्म पद्मावत भी शामिल है। शाहिद कपूर अपनी हाजिर जवाबी से भी फैन्स का दिल लूट लेते हैं।
दो दशक पूरे करने के करीब शाहिद कपूर
गौरतलब है कि शाहिद कपूर (Manoranjan) ने साल 2003 में फिल्म इश्क विश्क से डेब्यू किया था। शुरुआती करियर में शाहिद कपूर को चॉकलेटी हीरो कहा जाता था, जिसकी वजह उनकी फिल्मों में रोमांटिक इमेज और उनके क्यूट लुक्स थे। लेकिन वक्त के साथ ही शाहिद ने खुद को बदला और वो सुपर डैशिंग और कूल एक्टर्स में शुमार हो गए। शाहिद कपूर अपनी एक्टिंग के अलावा अपने दमदार फिजीक और बेहतरीन डांस से भी दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। 2023 में शाहिद कपूर को सिनेमाई दुनिया में 2 दशक पूरे हो जाएंगे।