Sports News : टच में दिखे विराट कोहली नहीं खेल पाए बड़ी पारी

नई दिल्ली, 23 जून। Sports News : कवर ड्राइव, कट शॉट और पुल शॉट…ये कुछ ऐसे शॉट हैं, जिनका नाम जुबान पर आते ही विराट कोहली का नाम जेहन में आता है। विराट कोहली ने ये बेहतरीन शॉट लीसेस्टरशायर के खिलाफ वार्मअप मैच में लगाए। विराट कोहली टच में जरूर नजर आए, लेकिन वे ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल सके। विराट कोहली ने अपनी पारी की शुरुआत शानदार कवर ड्राइव से की थी, जिस पर उन्होंने चौका जड़ा था। 

बल्लेबाज विराट कोहली इस समय (Sports News) इंग्लैंड में हैं और वे लीसेस्टरशायर के खिलाफ चार दिवसीय वार्मअप मैच में खेल रहे हैं। इसी मैच में वे पहली पारी में 69 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने कवर ड्राइव पर चौका, कट शॉट पर चौका और पुल शॉट पर छक्का जड़ा। विराट कोहली एक ऐसे खिलाड़ी का शिकार बने, जिसने अभी तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेली है।

भारतीय टीम के (Sports News) पूर्व कप्तान विराट कोहली को 22 साल के गेंदबाज रोमन वॉकर ने lbw आउट किया। इसी गेंदबाज ने रोहित शर्मा को भी चलता किया था। इस मुकाबले में रोमन वॉकर ने कुल पांच विकेट चटकाए। रोहित और विराट के अलावा उन्होंने हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को चलता किया। भारत के लिए श्रीकर भरत एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अर्धशतक जड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *