मुंबई, 20 जून। Rocketry : अभिनेता आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री : दा नांबी इफेक्ट इन दिनों काफी चर्चा में है। माधवन की फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच में काफी बज है। बहुप्रतीक्षित बायोपिक ने दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। रिलीज से पहले ही ये फिल्म सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपना जादू चला रही है।
हाल ही संपन्न हुए 75वें कान फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का प्रीमियर किया गया था, जिसे लोगों ने खूब सराहा था। आज मेकर्स ने फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में माधवन को नांबी नारायण के युवा रूप में एक रॉकेट और तिरंगे के साथ दिखाया गया है।
युवा वैज्ञानिक के रूप में नजर आए अभिनेता
इस फिल्म (Rocketry) में अभिनेता का लुक वाकई शानदार है। नया पोस्टर शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा- एक महान वैज्ञानिक, एक सच्चे देशभक्त की कहानी, जो पलक झपकते ही खलनायक बन गया। इसके साथ ही उन्होंने सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज की डेट 1 जुलाई 2022 भी बताई है। नए पोस्टर के अलावा सोशल मीडिया पर फिल्म का गाना ‘आसमान’ का टीजर भी जारी किया है।
इस म्यूजिक टीजर में नांबी नारायण के जवानी से लेकर बुढ़ापे तक के सफर को दिखाया गया है। इस फिल्म में वह इसरो के वैज्ञानिक नांबी नारायण की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में नांबी नारायण के 27 से 70 साल तक के सफर को दिखाया जाएगा। अभिनेता आर माधवन ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है। उन्होंने इसके लिए बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन भी किया है।
रॉकेट्री: दा नांबी (Rocketry) इफेक्ट में बॉलीवुड किंग शाहरुख खान और साउथ के अभिनेता सूर्या भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। इनके अलावा इस फिल्म में रॉन डोनाची, फीलिस लोगान और विंसेट रियोटा भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को 1 जुलाई को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, कन्नड़, तेलुगू और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा।