CG Weather : मानसून ने दी दस्तक, इन संभागों में भारी बारिश की संभावना

रायपुर, 20 जून। CG Weather : छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है। मानसून के दस्तक देने के साथ ही पिछले 2 दिनों में अलग-अलग जिलों में बारिश हो रही है। अपने शुरुआती दौर में ही मानसून के आने से छत्तीसगढ़ के कई संभागों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

3 संभागों में 20 जून से बारिश

मौसम विभाग के अनुसार रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग, इन तीनों संभागों में 20 जून से भारी बारिश (CG Weather) होने की संभावना जताई गई है। सुबह से ही इन संभागों में काले घने बादल छाए हुए हैं, उम्मीद की जा रही है कि तेज बारिश होगी। मौसम विभाग ने पहले ही इन तीनों संभागों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है।

21 से 23 जून तक भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक एक द्रोणिका पूर्वी उत्तर प्रदेश से मणिपुर तक स्थित है। एक द्रोणिका विदर्भ से तमिलनाडु तक 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके चलते छत्तीसगढ़ में 20 जून को कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है, वहीं 21 से 23 जून तक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। साथ ही अधेड़ चलने की भी संभावना जताई गई है। दुर्ग संभाग के राजनांदगांव और दुर्ग और आसपास के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश भी शुरू हो गई है। साथ ही कुछ जिलों में काले घने बादल छाए हुए हैं। जिससे तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है।

सीएम ने दिया सहयोग का भरोसा

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद, मुंगेली, गोरिला, बलोदाबाजार और बालोद में पिछले दिनों में बिजली गिरने से 68 बकरियों की मौत हो गई है। इसके अलावा आकाशीय बिजली गिरने से कुछ लोगों की मौत भी हो गई है। गरियाबंद में बिजली गिरने से 40 बकरियों की मौत हुई है। वहीं बालोद में भी आकाशीय बिजली गिरने से 28 बकरियों की मौत हो चुकी है।

इसके अलावा अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली (CG Weather) गिरने से कुछ लोगों की जानें भी गई हैं। जिस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुख जताया है, साथ ही सरकार द्वारा सहायता देने का आश्वासन भी दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *