रायपुर, 18 जून। Big News : छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी दफ्तरों में “छत्तीसगढ़ महतारी” की तस्वीर लगाई जाएगी। इसके लिए प्रदेश का मुखिया भूपेश बघेल की सरकार ने फैसला लिया है। सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि करते हुए जानकारी साझा की है।
सीएम बघेल (Big News) ने अपने ट्वीट में लिखा है कि “छत्तीसगढ़ का वैभव, संपन्नता हमारे किसानों से है, उनकी खुशहाली में छत्तीसगढ़ महतारी का ही आशीर्वाद है। हमने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र को सभी शासकीय कार्यक्रमों में प्रमुखता से स्थान देने का निर्णय लिया है, जिससे कि हमें हमारी माटी के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति का स्मरण हो सके।”