Sensitive CM Baghel : मैं हूँ न…निश्चित रहें…वर्तमान और भविष्य दोनों सुरक्षित हो…हम प्रतिबद्ध है  

रायपुर, 18 जून। Sensitive CM Baghel : राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह जमीनी स्तर पर आम जनता से जुड़े हुए हैं, हालांकि उन्होंने कई बार ऐसा उदाहरण दिया है। एक बार पुनः उन्होंने ऐसा ही एक नज़ीर पेश किया, जहां मौत से पंजा लड़ा रहे एक पिता ने उन्हें मदद के लिए सोशल मीडिया पर टैग किया।

दरअसल, दरअसल रतनलाल यादव ने अपने दुधमुंहे बच्चे के लिए सोशल टवीटर पर फोटो सहित पोस्ट कर लिखा- ‘सर मेरे बच्चे महज 4 महीने का है और दिल के मरीज हैं (VSD/TGA) मेरे बच्चे का सर्जरी हैदराबाद मैं होगा मैं बहुत गरीब परिवार से हूं सर कृपा मेरी मदद करें। इसे सीएमओ छत्तीसगढ़ और भूपेश बघेल को टैग किया।

ट्विटर अकाउंट देख तुरंत किया रिप्लाई

मुख्यमंत्री के ट्वीटर अकाउंट (Sensitive CM Baghel) पर जैसे ही यह सूचना मिली मुख्यमंत्री ने सिद्धार्थ के पिता को तुरंत ट्वीटर पर जवाब दिया कि बच्चे के इलाज की जिम्मेदारी अब छत्तीसगढ़ सरकार की है। आप निश्चित रहें। वर्तमान और भविष्य दोनों सुरक्षित हो इसके लिए हम सब प्रतिबद्ध है। 

अपने ट्वीटर एकाउंट पर एक गरीब पिता की फरियाद CM तक पहुंची। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल की गंभीर बीमारी से पीड़ित 4 माह के उनके बेटे सिद्धार्थ का छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से इलाज कराए जाने की पहल की। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल आवश्यक प्रबंध के भी निर्देश दिए। 

विशेषज्ञ ने हैदराबाद में ऑपरेशन कराने की दी सलाह

आपको बताते चले कि, रतनलाल यादव बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विकासखंड पलारी के गांव गबोद के रहने वाले है। रतनलाल के बेटे सिद्धार्थ को दिल की बीमारी की वजह से जिला चिकित्सालय में हाल ही में भर्ती कराया गया था। वह अपने बेटे के इलाज के लिए नया रायपुर स्थित श्री सत्य सांई हास्पीटल भी ले जा चुके है। जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सिद्धार्थ के चेकअप के बाद उन्हें बेटे के दिल का ऑपरेशन हैदराबाद में कराये जाने की सलाह दी है।

रतनलाल यादव आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है वह रोजी-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन करते है। बेटे के इलाज के लिए बेबस रतनलाल ने अंततः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्वीटर अकाउंट पर अपनी बेटे की गंभीर स्थिति और आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए मदद का आग्रह किया।

सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री (Sensitive CM Baghel) ने उन्हें ट्वीट संदेश भेज कर उन्हें आश्वस्त किया कि सिद्धार्थ के इलाज को लेकर आपको चिंतित होने की जरूरत नहीं है। रतनलाल यादव ने मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता और उनकी पहल पर खुशी जाहिर कहा कि मुख्यमंत्री जी ने एक परिवार की मुखिया की तरह आगे बढ़कर मदद का भरोसा दिलाया है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री का अपने और अपने परिवार की ओर से कोटिशः आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *