CG Satnami Samaj : बिना किसी दबाव के मतदान करने की अपील

रायपुर, 17 जून। CG Satnami Samaj : प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज की प्रबंध कारिणी, कार्यकारिणी का चुनाव 19 जून को गुरु घासीदास संस्कृतिक भवन, गुरु घासीदास कॉलोनी, न्यू राजेंद्र नगर रायपुर में संपन्न होगा। मुख्य चुनाव अधिकारी एस आर बांधे ने समस्त मतदाताओं से निर्वाचन प्रक्रिया में बिना किसी दबाव ,प्रलोभन एवं भय रहित वातावरण में मतदान करने की अपील की है।

उन्होंने बताया कि यदि (CG Satnami Samaj) कोई व्यक्ति दबाव, प्रलोभन, रिश्वत एवं निर्वाचन में स्वेच्छाचारितापूर्वक हस्तक्षेप करता है, या असम्यक् रूप से दबाव डालता है, या किसी अन्य व्यक्ति के नाम से जीवित / मृत / कल्पित नाम से मतदान करता है, या मत देता है, या एक बार से अधिक मत देने का प्रयास करता है, या दुष्प्रेरित करता है, या मिथ्याकथन करता है, या निर्वाचन के सिलसिले में अवैधानिक तरीके से विज्ञापन / परिपत्र आदि संदाय करता है, तो उसके विरूद्ध निर्वाचन अपराध नियंत्रण,कानून के प्रावधानों के तहत कठोर कार्यवाही की जा सकेगी।

श्री बांधे ने शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में, निर्वाचन संपन्न कराने (CG Satnami Samaj) में सहयोग प्रदान करने कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *