Corona Update : पॉजिटिव केस बढ़ने लगे, स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से की अपील

रायपुर, 16 जून। Corona Update : देश के कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 58 नए मरीजों की पहचान हुई है। कोविड के बढ़ते मामले सरकार के लिए चिंता का विषय बन गए हैं। बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने लोगों अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है। कोरोना की चौथी लहर पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि लोग इसको लेकर बिल्कुल भी लापरवाह न रहें।

पॉजिटिविटी रेट 1.18 प्रतिशत पहुंचा

दरअसल बीते कुछ महीनों से कोरोना को लेकर राहत थी, लेकिन अब फिर से संक्रमण का खतरा बढ़ते (Corona Update) लगा है। बुधवार को 13 जिलों में 58 नए मरीज मिले हैं। इसमें से सर्वाधिक पॉजिटिव मरीज राजधानी रायपुर से 19 मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बुधवार को 4 हजार 909 सैंपल जांचे गए थे इसमें 58 लोग पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद राज्य का औसत पॉजिटिविटी रेट 1.18 प्रतिशत हो गया है जो कि 1 जून को बेहद कम 0.66 प्रतिशत था।

कोरोना से अत्याधिक सावधानी की आवश्यकता

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा है कि बीते सप्ताह से फिर कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, लेकिन अभी स्थिति चिंताजनक नहीं है। सावधानी और सजगता के साथ कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करना है। कोरोना की 4 लहरों पर काबू पाने में शासन और स्वास्थ्य विभाग को प्रदेशवासियों का सहयोग मिला है, अब चौथी लहर की संभावनाओं की चर्चा को ध्यान में रखते हुए सभी को अत्याधिक सावधानी की आवश्यकता है। उन्होंने आगे कहा कि जिन्होंने अब तक वैक्सीन की डोज नहीं ली है, वह सभी टीकाकरण पूरा करवा लें।

रायपुर में सर्वाधिक 19 पॉजिटिव मरीज मिले

गौरतलब है बुधवार को प्रदेश के 13 जिलों से 58 कोरोना संक्रमित (Corona Update) पाए गए और बाकी जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। जिलेवार आंकड़ों की बात करें तो टी महासमुंद, बलरामपुर से 1 – 1, बलौदाबाजार, रायगढ़, सरगुजा और कोरिया से 02-02, बेमेतरा, कबीरधाम और बिलासपुर से 03 – 03, कोरबा से 04, राजनांदगांव से 06, दुर्ग से 10, रायपुर से 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। वहीं प्रदेश के 15 जिलों में 1 से 10 के बीच कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *