नई दिल्ली, 15 जून। Soorarai Pottru Hindi Remake : अक्षय कुमार हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सम्राट पृथ्वीराज से चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस फिल्म में उन्होंने दिल्ली के सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभाई है, जबकि पूर्व व्यूटी क्वीन मानुषी छिल्लर ने राजकुमारी संयोगिता का मुख्य किरदार निभाया है।
हालांकि अभिनेता की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के हिसाब से प्रदर्शन (Soorarai Pottru Hindi Remake) करने में ना काम रही। अब जानकारी आ रही हैं कि अभिनेता ने तमिल की ब्लॉक बस्टर फिल्म सोरारई पोटरू के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू कर दी है।
इससे पहले खबरें थी कि सोरारई पोटरू में तमिल अभिनेता सूर्या शिवकुमार फिल्म के हिंदी रीमेक में कैमियो कर सकते हैं और अब तमिल अभिनेता ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट और तस्वीर साझा कर रीमेक में अपने कैमियो की पुष्टि कर दी है। दरअसल अभिनेता ने बुधवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर साझा की हैं, जिसमें वो बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ नजर आ रहे हैं।
सूर्या शिवकुमार द्वारा (Soorarai Pottru Hindi Remake) शेयर इस तस्वीर को देखने पर मालूम होता है कि दोनों एक्टर एक हवाई जहाज के नीचे बैठ हुए हैं। क्योंकि तस्वीर में पीछे हवाई जहाज की आकृति नजर आ रही हैं। साथ ही फोटो में सूर्या का सहारा लिए हुए हैं, जबकि अक्षय बैठे हुए दिख रहे हैं।