Child Observation Home : सुरक्षा में सेंधमारी, मेन गेट खोलकर भागे 3 आरोपी

महासमुंद, 14 जून। Child Observation Home : छत्तीसगढ़ में लगभग सभी बाल संप्रेक्षण गृहों में सेंधमारी आम बात हो गई है। साल भर प्रदेश के किसी न किसी ऑब्जर्वेशन होम से बाल अपराधियों के फरार होने की खबरें सुर्खियों में रहती हैं।

चोरी समेत दीगर अपराधों में लिप्त

इस बार महासमुंद जिले के संप्रेक्षण गृह (Child Observation Home) की पुख़्ता सुरक्षा को धता बताते हुए तीन आरोपी फ़रार हो गए है। तगड़ी सुरक्षा के इंतज़ामात बताते वाले मातहतों पर सवाल इसलिए खड़े हो रहे है कि फरार हुए तीनों आरोपी मेन गेट का दरवाज़ा खोलकर भागे है। ये तीनों महासमुंद जिले के ही रहने वाले है, जिन्हें चोरी समेत दीगर अपराधों के लिए यहाँ दाखिल किया गया था।

तीसरी बार ऑब्जर्वेशन हाउस पहुंचा एक शातिर

इन तीनों में से एक शातिर ने तीसरी मर्तबा बाल संप्रेक्षण गृह (Child Observation Home) की सुरक्षा व्यवस्था को धता बता कर फरार होने में कामयाब हुआ है। जानकारी के मुताबिक तीनों की उम्र 15 से 17 साल के बीच है। बाल प्रेक्षण गृह के कर्मचारियों ने कोतवाली थाने को सूचना दी है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अपनी पड़ताल भी शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *