रायपुर, 12 जून। New Academic Session : नए शैक्षणिक सत्र में अब उन स्कूलों से शोर सुनाई देगा, जिन्हें नक्सलियों के दहशत के कारण बंद कर दिया था। करीब 15 साल पहले नक्सलियों ने जिन 400 स्कूलों को तोड़ दिया था, या बंद करा दिया था, सरकार उन्हें खोलने जा रही है। उसमें से 4 जिलों के 260 स्कूलों को इसी सत्र में खोला जाएगा।
16 जून को स्कूल प्रवेश उत्सव में CM करेंगे ऐलान
इन स्कूलों को खोले (New Academic Session) जाने की औपचारिक घोषणा राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव के दौरान 16 जून को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से की जानी है। स्कूल शिक्षा विभाग ने नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा के कलेक्टरों को अपने स्तर पर तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टरों को जारी पत्र में कहा गया है कि शाला प्रवेश उत्सव के दिन 16 जून को जिले के किसी एक स्कूल का चयन कर वहां शाला प्रवेश उत्सव का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाए।
कार्यक्रम ऑनलाइन प्रसारित
कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष, अन्य जनप्रतिनिधि और संबंधित अधिकारियों को आमंत्रित किया जाए। यह कार्यक्रम दो प्रकार से आयोजित किया जाए। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में होने वाला कार्यक्रम ऑनलाइन प्रसारित किया जाएगा। जिसे जिले के संबंधित स्कूलों में प्रसारित करने की व्यवस्था की जाए। इसके तत्काल बाद जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाए।
नए स्कूलों में पहले दिन से ही पढ़ाई की पूरी व्यवस्था
शिक्षा विभाग (New Academic Session) ने कलेक्टरों से कहा है, जिन स्कूलों को खोला जा रहा है, वहां पहले दिन से ही अध्यापन के लिए शिक्षकों की व्यवस्था की जाए। इन स्कूलों में शुरूआत से ही नियमित अध्यापन की व्यवस्था की जाए। इन स्कूलों में पहले से अध्यापन कार्य में सहयोग दे रहे विद्यादूतों की सेवाएं आगे भी यथावत् जारी रखी जाए।