Bhent Mulakat : हैलीपैड पर बच्चे को बुलाकर CM ने पूछा नाम, कहा खूब अच्छे से पढ़ना

रायपुर, 11 जूनBhent Mulakat : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पत्थलगांव के बटईकेला ग्राम पहुंचे हैं। जहां वे भेंट मुलाकात के पहले एक नन्हें छात्र से मिले, जहां उन्होंने बच्चे से बातचीत की। बातों ही बातों में बघेल बच्चे के दीवाने हो गए।

दरअसल, भेंट मुलाकात (Bhent Mulakat) कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री पत्थलगांव के बटईकेला ग्राम पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देखा कि एक छोटा बच्चा हेलीकॉप्टर देखने के लिए हैलीपैड के पास खड़ा है।

मुख्यमंत्री ने बच्चे को पास बुलाया और उससे बात कर उसका नाम पूछा। बच्चे ने अपना नाम अजय यादव बताया। अजय ने बताया कि वो स्वामी आत्मानंद स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ता है।

मुख्यमंत्री पहली कक्षा (Bhent Mulakat) के बच्चे के वाक्पटुता से प्रभावित हुए और उससे कहा कि खूब अच्छे से पढ़ना। हेलीपैड पर बच्चे को बुलाकर मुख्यमंत्री ने पूछा नाम, कहा खूब अच्छे से पढ़ना। बच्चा इस दौरान खुश नजर आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *