Live Bribery : रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुआ पटवारी… अब सस्पेंड… देखें ऑर्डर

जांजगीर, 31 मई। Live Bribery : घूस लेते केमरे में कैद हुए पटववारी को सस्पेंड कर दिया गया है। पटवारी देवेंद्र साहू का एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वो पैसा लेते और फिर उसे अपने लाकर में रखते हुए दिखाये दे रहे थे।

जिला प्रशासन तक ये वीडियो (Live) पहुंचा, तो पामगढ़ के SDM ने इस मामले में जांच करायी, जिसमें मामला सही पाये पाये पर पटवारी देवेंद्र साहू को सस्पेंड कर दाय गया है।

किसान से जमीन संबंधी काम के लिए मांगे रुपए

देवेंद्र साहू पामगढ़ (Live Bribery) तहसील के कोड़ाभाट के भुईगांव में पदस्थ थे। पटवारी को पामगढ़ मुख्यालय के कानूनगो शाखा में अटैच किया गया है। वहीं भुईगांव कोड़ाभाट के लिए रविकांत साहू को निर्देशित किया गया है। जानकारी के मुताबिक एक किसान अपने जमीन संबंधी कार्य के लिए जब पटवारी के पास पहुंचा तो उन्होंने रूपए की मांग की। बिना पैसे के पटवारी काम करने को तैयार नहीं था, लिहाजा पटवारी को पैसा देना पड़ा, मगर पटवारी को पता नही था कि रूपए देते हुए किसान ने चुपके से उनका वीडियो भी मोबाइल से बना रहा । जब यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ तो पटवारी के कारनामे सामने आ गए।

आपको बता दें कि पटवारी लगातार भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के मामले में सलाखों के पीछे जा रहा है, लेकिन इस मामले में कोई कमी नहीं आ रही है। खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक इस मामले में शिकायत पहुंची थी, जिसके बाद उन्होंने नाराजगी जतायी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *