Rail Week Awards : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को उत्कृष्ट कार्मिक प्रबंधन के लिए मिला पुरस्कार

बिलासपुर/रायपुर, 29 मई। Rail Week Awards : रेल मंत्रालय द्वारा इस वर्ष 67वें राष्ट्रीय रेल सप्ताह पुरस्कार समारोह का आयोजन पूर्व तटीय रेलवे भुवनेश्वर में किया गया था।

इस समारोह में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (Rail Week Awards) के 02 अधिकारियों एवं 3 रेल कर्मियों को भी पुरस्कृत किया गया, जिसमें रायपुर रेल मंडल के एडीआरएम (परिचालन) लोकेश विश्नोई को हिंदी निबंध प्रतियोगिता (राजपत्रित श्रेणी) में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय पुरस्कार मिला है।

Rail Week Awards: South East Central Railway received award for excellent personnel management

के.सी. प्रियदर्शी, मंडल संकेत एवं इंजीनियर, रायपुर मंडल को दूरसंचार क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए एवं संतराम वावनथेड़, सहायक टी आर डी (रायपुर मंडल) को हिंदी निबंध प्रतियोगिता (अराजपत्रित श्रेणी) में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार मिला है।
राजकुमार, डिप्टी चीफ टिकट इंस्पेक्टर, (नागपुर मंडल) , रजनीश चौरसिया, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेलपथ) अकलतरा (बिलासपुर मंडल) को राष्ट्रीय रेल सप्ताह पुरस्कार मिला है।

67वें राष्ट्रीय रेल सप्ताह समारोह पुरस्कार (Rail Week Awards) समारोह में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के हाथों कार्मिक दक्षता शील्ड पुरस्कार ग्रहण करने के अवसर पर आलोक कुमार, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, एस. के. गुप्ता, महाप्रबंधक, पश्चिम मध्य रेलवे तथा राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *