कोंडागांव, 28 मई। Kondagaon Bhent Mulakat : भेंट मुलाकात अभियान से पहले आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोंडागांव के विश्राम गृह में एक समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल ने अधिकारियों के साथ सरकार की तमाम योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीमांकन, नामांतरण, बंटवारे के शिविर नियमित संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
समीक्षा बैठक (Kondagaon Bhent Mulakat) में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा प्रशासनिक अधिकारी भी स्कूल में जाकर बच्चों का मार्गदर्शन करें। अब नक्सल समस्या में कमी आयी है, लोगों को रोजगार देने से नक्सलवाद खत्म होगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अपने कार्य को आनंद मानकर कीजिए, काम का बोझ बिल्कुल न लें बस सोच बदलने की जरूरत है।
उन्होंने स्कूलों में बन रहे अस्थायी जाति प्रमाण पत्र की संख्या की जानकारी ली। राजस्व विभाग के अधिकारियों को अस्थायी जाति प्रमाण पत्रों को समयसीमा में स्थायी करवाने के निर्देश दिए।
सीएम बघेल ने कहा है कि आदिवासी इलाकों में मात्रात्मक त्रुटि से लाभ से वंचित हो रहे लोगों के लिए अंग्रेजी नाम को मानक मान कर जाति प्रमाण पत्र प्रदान करें।
उन्होंने अधिकारियों (Kondagaon Bhent Mulakat) को राशन कार्ड बनने के बाद भी छूटे हुए लोगों का नाम जोड़ने और नए कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। सभी नाले उपचारित होने चाहिए, उन्होंने कहा कि आवर्ती चराई योजना में ध्यान देने की जरूरत है। लॉकडाउन का एक समय था, उस वक्त पलायन करके वापस लौटे लोगों को चिह्नकित करके काम दें।