रायपुर, 19 मई। Governor’s Twitter Hacked : राज्यपाल अनुसुईया उइके तथा राजभवन सचिवालय के दैनिक गतिविधियों की जानकारी देने के लिए सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों का उपयोग किया जा रहा है। उक्त आशय से ‘गवर्नरसीजी’ नामक ट्विटर अकाउंट संचालित है।
आज 19 मई को सुबह उक्त ट्विटर हैंडल को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हैक कर लिया गया था, जिससे इसका संचालन नहीं हो पा रहा है। साथ ही वर्तमान में राज्यपाल व राजभवन की गतिविधियों को उक्त ट्विटर एकाउंट के माध्यम से साझा नहीं किया जा रहा है।
साथ ही ट्विटर एकाउंट के हैक किये जाने के संबंध में संचालनकर्ता एजेंसी द्वारा प्रभारी अधिकारी, साईबर सेल को लिखित शिकायत कर कार्यवाही का अनुरोध किया गया है। राजभवन सचिवालय ने भी एजेंसी द्वारा प्राप्त आवेदन को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर तथा साईबर सेल की शाखा को अग्रेषित कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा है।
गौरतलब है कि आज सुबह छत्तीसगढ़ को राज्यपाल का आफिशियल ट्वीटर हैंडल हैक (Governor’s Twitter Hacked) हो गया। सुबह जैसे ही लोगों ने राज्यपाल का आफिशियल ट्वीटर हैंडल को देखा, उसमें क्रिप्टो कैरेंसी लेकर ट्वीट मिले। राज्यपाल के ट्विटर से किप्टो को लेकर ट्ववीट किया गया, जिसे एलन मस्क के ट्ववीट को टैग किया गया था।
एलन मस्क के ट्ववीट में लिखा था…
may be even an option to pay in doge?
वहीं एक अन्य ट्वीट कर लिखा
cryptocurrency is a good idea on many levels and we belive it has primising future।
हालांकि राजभवन (Governor’s Twitter Hacked) के सूत्रों के मुताबिक अब राजभवन के इस आफिशियर ट्ववीटर हैडल को रिस्टोर कर लिया गया है।