रायपुर, 17 मई। Rajiv Gandhi’s Death Anniversary : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर इस साल छत्तीसगढ़ में खास कार्यक्रम होगा। राजीव गांधी किसान न्याय योजना को लेकर 21 मई को सभी जिला मुख्यालयों में कार्यक्रम होगा।
राज्य शासन (Rajiv Gandhi’s Death Anniversary) की तरफ से आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए अलग-अलग जिलों के लिए अलग-अलग मुख्य अतिथि बनाये गये हैं। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री, विधायक, निगम मंडल के अध्यक्ष और आयोग के अध्यक्ष जिलास्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।