रायपुर, 16 मई। Caught Ganja : नारकोटिक्स विभाग और उरला पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप के साथ 2 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रक में बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदर्थ गांजा नागपुर महाराष्ट्र की ओर खपाने जा रही है।
सूचना पर उक्त दोनों टीमों द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ा (Caught Ganja) गया तथा तस्दीक किया गया। ट्रक क्रमांक ओआर 04 एच 0865 के चालक को पूछताछ किया गया। दोनों ने बताया कि चोरी छिपे उक्त ट्रक में अवैध रूप से 16 बोरियों में कुल 4.80 क्विंटल मादक पदार्थ गांजा को लेकर उड़ीसा से नागपुर महाराष्ट्र में खपाने ले जा रहे थे।
जिस पर दोनों आरोपियों को सितार कर उनके कब्जे से कुल 4,80 क्विंटल गांजा किमती करीबन 24,00,000/-रूपये तथा वाहन कमांक ओआर 04 एच 0865 किमती 5,00,000/-रू जुमला किमती 29,00,000/-रूपये जप्त कर किया। आरोपियों के विरूद्ध थाना उरला में अपराध कमांक 206/22 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्त का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
तस्करो के नाम- रंजन कुमार साहू, कंचुडु, हिन्जिली, गंजम ओड़िसा और मिटतु पदयाली, कोकोरोड, पत्तापुर, गंजम (Caught Ganja) टिया।