CM Campaign : जंगल सफारी पर जाने की बच्चों की इच्छा पूरी करेंगे सीएम बघेल

रायपुर, 10 मई। CM Campaign :  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महज 24 घण्टे के भीतर दिल्ली जाकर वापस भेंट मुलाकात के लिए लौट आये हैं। चूंकि जनता को समय दिया गया था इसलिए उसमें कोताही नहीं की जा सकती, ऐसा उनका मानना है।

बहरहाल मुख्यमंत्री एक दिन के ब्रेक के बाद आज सरगुजा के सहनपुर पहुंचे। उन्होंने इस दौरान सहनपुर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पहुंचे और यहां वे बच्चों से मुलाकात की।

बच्चों ने उन्हें गीत सुनाया जिसकी उन्होंने सराहना (CM Campaign) की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरगुजा जिले के लुंड्रा विधानसभा के ग्राम- सहनपुर में भेंट मुलाकात भी करेंगे।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान बच्चों से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने बच्चों से उनका नाम और अन्य जानकारियां पूछी। इसी दौरान बच्चों ने कहा कि वो, हम सरगुजा से बाहर नही गए है, जंगल सफारी जाना चाहते है।

बच्चों की बातों को सुनकर मुख्यमंत्री ने कहा है – आपकी इच्छा जरूर पूरी करेंगे। मुख्यमंत्री (CM Campaign) ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि बच्चों को जंगल सफारी, नया रायपुर, मंत्रालय घुमाएं। मुख्यमंत्री निवास में इन बच्चों के साथ चाय-नास्ता भी करंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *