रायपुर, 8 मई। Announcement in CM Campaign : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान जिला-सूरजपुर, विधानसभा क्षेत्र-प्रेमनगर, में 8 मई को की गई कई घोषणाएं।
नवापाराकला में की गई घोषणाएं
नवापाराकला गेजी मार्ग में गेज (Announcement in CM Campaign) नदी पर नए पुल के निर्माण का होगा निर्माण।
प्रेमनगर-उमेश्वरपुर क्षेत्र में लो-वोल्टेज की समस्या के निराकरण एवं निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति के लिए नये विद्युत सब-स्टेशन की स्थापना।
उमेश्वरपुर में नवीन उप तहसील की स्थापना की घोषणा।
प्रेमनगर के उच्चतर माध्यमिक स्कूल केे लिए नवीन भवन का निर्माण।
चौरी पहाड़ स्थित देवस्थल में सुविधाओं का होगा विस्तार।
सुमेरपुर की गई घोषणाएं
सुमेरपुर में नवीन सामुदायिक भवन का निर्माण।
देवनगर में सहकारी बैंक की स्थापना की जाएगी।
रामानुजगंज में अनुविभागीय राजस्व कार्यालय खुलेगा।
शासकीय महाविद्यालय रामानुजनगर में आहाता एवं स्टेडियम का निर्माण।
पौड़ी से उरांवपारा तेजपुर होते हुए तेलाईमुडा तक 8 किलोमीटर सड़क का निर्माण।
ग्राम पंचायत समुेरपुर में पेयजल के लिए सौर चलित नलजल की सुविधा की स्थापना।
हायर सेकेण्डरी स्कूल कृष्णपुर एवं रामानुजनगर में नवीन स्कूल भवन का निर्माण।
रामनगर में की गई घोषणाएं
रामनगर में नया सामुदायिक भवन का निर्माण।
मानी पौड़ी में उप तहसील की होगी स्थापना।
सूरजपुर से सरस्वतीपुर होकर रामनगर तक सड़क निर्माण की घोषणा।
कन्या महाविद्यालय के लिए होगा भवन (Announcement in CM Campaign) निर्माण।
सूरजपूर में अत्याधुनिक जिम बनेगा।