Death Video : JCB का टायर फटा, हवा में उछलकर गिरे, 2 की मौके पर मौत

रायपुर, 5 मई। Death Video : रायपुर के सिलतरा फेस 2 में एक बहुत बड़ा हादसा हो गया है, जिसके चलते मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। दरअसल, घनकुल स्टील में जेसीबी के पहिये में हवा भरने के दौरान अचानक टायर फट गया। गया इस हादसे में राजपाल सिंह, प्रांजन नामदेव की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। दोनो मृतक सतना मप्र के निवासी थे। सिलतरा चौकी इलाके का मामला है।

सिलतरा ओधोगिक (Death Video) क्षेत्र की ओधोगिक इकाइयों में इन दिनों रोज ही कोई न कोई हादसे हो रहे है अब घनकुल स्टील नामक फेक्ट्री में टायर ब्लास्ट होने से दो लोगो की मौत की खबर सामने आई है। हादसा उस समय हुआ जब दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे घनकुल फेक्ट्री के अंदर जेसीबी के टायर में हवा डाली जा रही थी। तभी अचानक टायर ब्लास्ट हुआ और हवा भर रहे युवक एवं चेक करने वाले युवक टायर ब्लॉस्ट में हवा में पत्तों की तरह उड़ कर गिरे ओर मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *