रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर- बस्तर राष्ट्रीय राजमार्ग पर धमतरी जिले में हुये दो बसों के बीच हुए टक्कर और यात्रियों की मृत्यु होने पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर को निर्देशित किया है कि वे तत्काल मौके पर पहुँचे और प्रभावित नागरिको को सहायता पहुँचाये। मुख्यमंत्री ने घायलों को भी समुचित चिकित्सा पहुचाने के निर्देश दिए है। धमतरी जिले के कलेक्टर दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गए है।