रायपुर, 4 मई। Meet-up Campaign : ‘भेंट-मुलाकात‘ अभियान के प्रथम दिन कुसमी थाने, शासकीय उचित मूल्य की दुकान, कुसमी के नगर पंचायत दफ्तर का निरीक्षण किया। इस दौरान उनका चाइलहुड वाला लुक दिखा। वे बच्चों के गले में हाथ रखे पैदल ही चल पड़े।
मुख्यमंत्री भूपेश पहुंचे नगर पंचायत कुसमी के वार्ड क्रमांक 2 में पहुंचे। आम के पेड़ के नीचे भेंट मुलाकात कार्यक्रम रखा गया था जहां भारी संख्या लोगों की उपस्थित दिखी। स्थानीय लोग भेंट मुलाकात कार्यक्रम में लोगों से मिलते हुए पैदल पहुंचे मुख्यमंत्री।
मुख्यमंत्री (Meet-up Campaign) ने लोगों की समस्या का किया त्वरित निराकरण। नागरिकों की मांग पर कुसमी के हाई स्कूल मैदान में बिजली व्यवस्था, समतलीकरण और शौचालय का निर्माण करवाने के दिए निर्देश।