CM State Wide Tour : मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

रायपुर, 2 मई। CM State Wide Tour : मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज कमिश्नर, कलेक्टर, पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षकों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रदेश व्यापी भ्रमण के दौरान व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों केा निर्देश (CM State Wide Tour) दिए है कि भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री के निर्देशों एवं घोषणाओं पर सजगता से त्वरित कार्यवाही करें। इस संबंध में मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारियों को भी तत्काल अवगत कराएं। भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम, जन चौपाल एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री (CM State Wide Tour) के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, डीजीपी अशोक जुनेजा एवं आईजी आनंद छाबडा ने भी अधिकारियों से मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में बात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने भी अधिकारियों को सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *