Municipal Raid : कर्मचारियों ने घरों में घुसकर 36 से अधिक टुल्लू पंपों को किया जब्त

रायपुर, 24 अप्रैल। Municipal Raid : रायपुर नगर निगम की टीमें लोगों के घरों से टुल्लू पंप जब्त कर रही हैं। पिछले दो दिनों में रायपुर शहर के अलग-अलग इलाकों से नगर निगम की टीम ने 36 से ज्यादा टुल्लू पंप जब्त किए हैं। निगम ने घरों में टुल्लू पंप के इस्तेमाल को प्रतिबंधित कर दिया है। ऐसा करते पाए जाने पर लोगों का पंप जब्त किया जा रहा है। लोगों को यह चेतावनी भी दी जा रही है कि अगर कार्रवाई के बाद भी लोग नहीं माने तो उनके खिलाफ FIR की जाएगी।

इन इलाकों में हुई कार्रवाई

रायपुर शहर के शहीद भगत सिंह वार्ड के साहू पारा टाटीबंध में 5 घरों से पंप बरामद किए गए, नगर निगम के जोन 6 इलाके से डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के रावतपुरा कॉलोनी और ओम विहार से 20 पंप जब्त किए गए, गुरु घासीदास वार्ड के जय जवान चौक तेलीबांधा से 8 टुल्लू पंप, धोबी गली ब्राह्मण पारा वार्ड से 3 टुल्लू पंप बरामद किए गए हैं।

इस वजह से कार्रवाई

रायपुर नगर निगम (Municipal Raid) के कई पार्षद अक्सर शिकायत कर रहे थे कि उनके इलाकों में पानी की धार पतली होती जा रही है। नगर निगम की पानी टंकियों से मोहल्लों के घरों में लगे नलों में पानी भेजा जाता है। कुछ लोग पंप लगाकर पानी खींचते हैं और ऐसे में दूसरे घरों में पहुंचने वाले पानी की धार कम हो जाती है और मात्रा भी। इसी शिकायत को ध्यान में रखते हुए अब नगर निगम के नलों से पंप लगाकर पानी खींचने को पानी की चोरी माना है। इसलिए अब टुल्लू पंप जब्त किए जा रहे हैं और लोगों को FIR की चेतावनी दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *