रायपुर, 31 मार्च। Changing of Nehru Museum : नेहरू संग्रहालय का नाम बदलने जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट के जरिए अपनी बात कही है।
मुख्यमंत्री (Changing of Nehru Museum) भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि जो खुद की लकीर बड़ी नहीं कर पाते, वो दूसरों की लकीर मिटाने की कोशिश करते हैं, लेकिन अज्ञानतावश उनकी आत्ममुग्धता और संकीर्ण सोच इन्हें यह एहसास नहीं होने देती कि लकीर मिटाने से उनके योगदान के निशान नहीं मिटते। गांधी-नेहरू इस लोकतंत्र की आत्मा के संरक्षक हैं।
14 अप्रैल को PM मोदी करेंगे उद्घाटन
देश की राजधानी नई दिल्ली में स्थित नेहरू-गांधी परिवार की विरासत नेहरू संग्रहालय यानी द नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम अब ‘प्रधानमंत्री संग्रहालय’होगा। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो तीन मूर्ति भवन पर बने इस ‘प्रधानमंत्री संग्रहालय’ का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से 14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के जन्मदिन के मौके पर किया जाएगा।
अब होंगी सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों से जुड़ी यादें
बता दें कि इस नेहरू मेमोरियल म्यूजियम में अब तक केवल भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू से जुड़ी यादों को संजोया गया था, मगर इसे प्रधानमंत्री संग्रहालय नाम देने के बाद देश के सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों से जुड़ी यादों को अब इस म्यूजियम में जगह दी जाएगी।