रायपुर, 24 मार्च। CM’s Appeal : आग लगने से पर्यावरणीय संकट पैदा होने के साथ ही जंगली जानवरों को भी नुकसान पहुंचता है। जंगलों में भीषण आग लगने से पानी के प्राकृतिक स्त्रोत भी सूख जाते हैं। इससे गर्मियों में वन्य जीवों के समक्ष पेयजल संकट पैदा हो जाता है।
यही वजह है कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने प्रदेश (CM’s Appeal) की जनता से खास अपील की है। उन्होंने कहा कि, वन संपदा छत्तीसगढ़ के लिए वरदान है, लेकिन गर्मी के मौसम में तापमान बढ़ने से जंगलों में आग लगने का खतरा बना रहता है।
इस आपदा से बचाव (CM’s Appeal) के लिए राज्य शासन ने राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया है जिसका नंबर है। जिसका नंबर 18002337000 है। आप सबसे आग्रह है कि प्रदेश में वन क्षेत्रों में कहीं भी अग्नि या धुंआ दिखाई दे तो तुरंत इसकी सूचना उपरोक्त नंबर पर दें और जंगलों को बचाने में सहभागी बनें।