धमतरी, 22 मार्च। Collector’s Review Meeting : गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल व बिजली की निर्बाध आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने दिखाया कुशाग्रता। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समिति के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक की।
लेटलतीफी पर भड़के कलेक्टर
इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि, ऐसे ठेकेदार जो बार-बार नोटिस भेजे जाने के बाद भी काम शुरू नहीं कर रहे, ना ही उनके द्वारा किसी तरह का सकारात्मक रिस्पॉन्स मिल रहा है, उन्हें आगे के टेंडर के लिए अपात्र घोषित करें। उन्होंने कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि काम शुरू नहीं करने वालों को पुनः अवसर मिलने ना पाए।
कलेक्टर ने सभी विभागों के मैदानी (Collector’s Review Meeting) अमले से कहा है कि वे अपने विभागीय दायित्व का गंभीरता से निर्वहन करें, जिससे आमजनों के लिए संचालित योजनाओं का उन्हें पूरा-पूरा लाभ मिल सके। उन्होंनेे सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वे अपने अधीनस्थ अधिकारी, कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका अद्यतन रखें। साथ ही समय पर उनके चिकित्सा देयक, यात्रा भत्ता आदि का भुगतान सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि इससे मातहतों का मनोबल ऊंचा बना रहता है।
बैठक में कलेक्टर ने रेट्रोफिटिंग जलप्रदाय योजना, सिंगल विलेज और सोलर आधारित जलप्रदाय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश कार्यपालन अभियंता को दिए। बैठक में जानकारी देते हुए बताया गया कि रेट्रोफिटिंग जलप्रदाय योजनांतर्गत 262 में से 259 के कार्यादेश जारी किए जा चुके हैं और तीन की निविदा प्रक्रियाधीन है। कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने ज़िले में निर्माण कार्यों में लगे सभी विभागों को निर्देशित किया है, कि निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरी गंभीरता से समय सीमा में करें।
शिकायत पंजी संधारण करने के निर्देश
कलेक्टर ने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत को कार्यालय में शिकायत पंजी संधारित करने कहा है, जिसमें पेयजल की आपूर्ति संबंधी शिकायत ग्रामीण दर्ज करा सकें। साथ ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मैदानी अमले को इनका तत्परता से समाधान करने के सख्त निर्देश कलेक्टर ने दिए। इसी तरह गर्मी के मौसम में विद्युत आपूर्ति निर्बाध बनाए रखने पर भी कलेक्टर ने जोर दिया है। इसके लिए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर सहित आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश कलेक्टर ने कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग को बैठक में दिए।
कलेक्टर (Collector’s Review Meeting) ने विभिन्न विभागों में लंबित समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उनका बारिकी से गुणवत्तापूर्वक निराकरण के निर्देश दिए। इस मौके पर ज़िला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रियंका महोबिया, वनमंडलाधिकारी मयंक पांडेय, अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल, एडीएम ऋषिकेश तिवारी सहित ज़िला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी स्वान के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बैठक से जुड़े रहे।