अम्बिकापुर, 20 मार्च। Accountant Recruitment Exam : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा रविवार 20 मार्च को आयोजित लेखापाल एवं कनिष्ठ लेखपाल भर्ती परीक्षा में 262 अभ्यर्थी शामिल हुए जबकि 157 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
जिले में इस परीक्षा के आयोजन के लिए राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर प्रवीण भगत ने बताया कि लेखापाल व कनिष्ठ लेखापाल भर्ती परीक्षा के लिए अम्बिकापुर में केवल एक परीक्षा केन्द्र बनाया गया था।
परीक्षा एक पाली में (Accountant Recruitment Exam) प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 1ः15 बजे तक आयोजित हुई। परीक्षा में शामिल होने 419 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था जिनमें से 262 ने परीक्षा दी और 157 ने परीक्षा नहीं दी।