Khairagarh By-Election : जकांछ कल घोषित करेगी प्रत्याशी का नाम

रायपुर, 20 मार्च। Khairagarh By-Election : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ भी खैरागढ़ उप चुनाव की तैयारियाें को अंतिम रूप देने पर उतर आया है। पार्टी ने 21 मार्च को संसदीय दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में खैरागढ़ उप चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी का नाम तय होगा। बताया जा रहा है, बैठक के बाद प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया जाएगा। उस बैठक में संसदीय दल दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह सहित अपने 21 नेताओं को श्रद्धांजलि देगा।

जीत की रणनीति के साथ तय की जाएगी उम्मीदवार

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के महामंत्री महेश देवांगन ने संसदीय दल (Khairagarh By-Election) में शामिल नेताओं को बैठक संबंधी परिपत्र भेजा है। इसके मुताबिक यह बैठक यह रायपुर के सागौन बंगले में शाम 5 बजे से होगी। इसमें उप चुनाव की रणनीति के साथ संगठन के सदस्यता अभियान पर भी चर्चा होनी है।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रवक्ता भगवानू नायक ने बताया, इस बैठक में खैरागढ़ उप चुनाव में जीत की रणनीति बनाने के साथ उम्मीदवार भी तय किया जाएगा। इसमें सदस्यता अभियान सहित दूसरे मुद्दों पर भी चर्चा होगी। संगठन की कोशिश है कि विधायक देवव्रत सिंह के निधन से खाली इस सीट पर कब्जा बरकरार रखा जाए। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी पहले ही कह चुके हैं कि इस चुनाव में जकांछ अलग खैरागढ़ जिले का मुद्दा लेकर जनता के बीच जाएगी।

जकांछ संसदीय दल में ये नेता

धर्मजीत सिंह, (Khairagarh By-Election) रेणु जोगी, हरिदास भारद्वाज, तिलक राम देवांगन, रामसिंह अग्रवाल, ज्वाला प्रसाद चतुर्वेदी, अमित जोगी, कोंडल राव, प्रमोद शर्मा, गीतांजलि पटेल, जरनैल सिंह भाटिया, गीता नेताम, सुक्कू यादव, डॉ. अमीन खान, संतोष गुप्ता, महेश देवांगन, अशोक सिंह, डॉ. अनामिका पाल, प्रदीप साहू,रवि चंद्रवंशी, भगवानु नायक।

इन दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि भी पार्टी

देवव्रत सिंह, गुलाब सिंह, मदन डहरिया, एल.एन. सूर्यवंशी, अब्दुल हमीद हयात, अर्जुन हिरमानी, मुरली अग्रवाल, लक्ष्मण साहू, प्रकाश शर्मा, अरुण जांगड़े, भागीरथी चंद्राकर, एस.डी. सिंह, शेख छोटे मियां, अनिल जोगी, प्रताप मध्यानी, कार्तिक राम लाखे, खलील खान, बिरजू जांगड़े, केशव पोद्दार, प्रभात झा और प्रमोद झा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *