रायपुर, 12 मार्च। Khairagarh Assembly Election : पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद अब उपचुनाव को बिगुल बज गया है। चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। इसमें छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ विधानसभा सीट भी शामिल है।
इसके लिए आयोग ने चुनावी कार्यक्रम जारी कर दिया है। उपचुनावों के ऐलान के साथ ही बीजेपी, कांग्रेस, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ मैदान में उतरने की तैयारी में जुट गए हैं।
ये है निर्वाचन आयोग का कार्यक्रम
– उपचुनाव की प्रक्रिया 17 मार्च को अधिसूचना के प्रकाशन से शुरू होगी
– 17 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो (Khairagarh Assembly Election) जाएगी
– नामांकन की आखिरी तारीख 24 मार्च निर्धारित की गई है
– 25 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी
– 28 मार्च तक प्रत्याशियों को अपने नाम वापस लेने का मौका दिया जाएगा
– मतदान 12 अप्रैल को और 16 अप्रैल को मतगणना और परिणाम जारी होंगे
54 संवेदनशील मतदान केंद्र
छत्तीसगढ़ की अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया, खैरागढ़ उप चुनाव के लिए 291 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 54 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं। जिले में मतदान की पूरी तैयारी कर ली गई है. कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर भी सुविधा जुटाई गई है।
देवव्रत सिंह के निधन से खाली हुई थी सीट
2018 में हुए विधानसभा चुनाव (Khairagarh Assembly Election) में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के देवव्रत सिंह ने इस सीट पर भाजपा की कोमल जंघेल को 870 वोटों के अंतर से हराया था। नवम्बर 2021 में देवव्रत सिंह का निधन हो गया. इसके बाद से यह सीट खाली है।