रायपुर, 9 मार्च। CG Budget : सीएम भूपेश बघेल ने अपने बजट के दौरान छत्तीसगढ़ के तमाम विधायकों को उनके क्षेत्र के विकास कार्य करने के लिए दी जाने वाली विधायक निधि को बढ़ाने की घोषणा की है। सीएम ने सदन में अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि विधायक निधि की राशि दो करोड़ से बढ़ाकर 4 करोड़ किया जाएगा।
विधायक निधि के आलावा सीएम भूपेश बघेल ने जिला पंचायत जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों के मानदेय में वृद्धि की भी घोषणा बजट भाषण एक दौरान की है।
जिला पंचायत अध्यक्ष का (CG Budget) मानदेय 15000 से बढ़ाकर 25000 किया गया है। इसके साथ ही जिला पंचायत उपाध्यक्ष का मानदेय 10000 से बढ़ाकर 15000 और जिला पंचायत सदस्य का मानदेय 6000 से बढ़ाकर 10000 प्रति माह किया गया है।