Rice Fortification Scheme : आकांक्षी जिलों में फोर्टिफाइड चावल का होगा वितरण

रायपुर, 04 मार्च। Rice Fortification Scheme : मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में राईस फोर्टिफिकेशन योजना के स्टीयरिंग कमेटी की पहली बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में योजना के अंतर्गत विभिन्न जिलों में फोर्टिफाइड चावल वितरण की व्यवस्था, योजना के प्रचार-प्रसार, आवश्यकतानुसार चावल भंडारण, आबंटन की स्थिति और स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला बाल विकास तथा खाद्य विभाग के समन्वय से योजना के सफल क्रियान्वयन पर विचार-विमर्श किया गया।

राईस फोर्टिफिकेशन योजना के स्टीयरिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि योजना के अंतर्गत कुपोषण से प्रभावित क्षेत्रों में फोर्टिफाइड चावल का वितरण (Rice Fortification Scheme) किया जाना है। इसके लिए बेसलाइन सर्वे शीघ्र करें तथा हितग्राहियों की सूची तैयार कर लें। छात्रावासों और आश्रमों, आंगनबाड़ियों एवं मध्यान्ह भोजन चावल का वितरण की भी विस्तार से समीक्षा की गई। आगामी अप्रैल 2022 से राज्य के 10 आकांक्षी जिलों सहित प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से फोर्टिफाइड चावल का वितरण किया जाएगा।

मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को समन्वय के साथ योजना का क्रियान्वयन करने कहा है। छत्तीसगढ़ में फोर्टिफाइड चावल वितरण योजना सभी जिलों में चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाना है। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी करने के निर्देश मुख्य सचिव ने दिए है। मुख्य सचिव ने जिलों में स्थानीय भाषा के पाम्पलेट एवं अन्य माध्यमों से लोगों को योजना की जानकारी देने और फोर्टिफाइड चावल की गुणवत्ता के संबंध में लोगों को जानकारी देने कहा गया है।

पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बांटे गए फोर्टिफाइड चावल

कोण्डागांव जिले में फोर्टिफाइड चावल का वितरण पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर किया जा रहा है। मुख्य सचिव ने कोण्डागांव जिले में चावल के उपयोग के बाद कुपोषण की दर कम होने के संबंध में सर्वे करने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने राज्य के सभी स्कूलों, आश्रमों, छात्रावासों के बच्चों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश भी दिए है।

बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त (Rice Fortification Scheme) डॉ. कमलप्रीत सिंह, सचिव खाद्य टोपेश्वर वर्मा, सचिव महिला एवं बाल विकास भुवनेश यादव, सचिव स्वास्थ्य शहला निगार, विशेष सचिव सहकारिता हिमशिखर गुप्ता, प्रबंध संचालक राज्य नागरिक आपूर्ति निगम निरंजन दास, प्रबंध संचालक मार्कफेड किरण कौशल सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *