Corona Protection Vaccine : तेजी से किया जा रहा है टीकाकरण, देखें संक्रमण की दर

रायपुर, 4 मार्च। Corona Protection Vaccine : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों का तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है। प्रदेश में एक करोड़ 68 लाख 69 हजार 073 नागरिकों को कोरोना से बचाव का दोनों टीका लगाया जा चुका है।

राज्य में टीकाकरण के लिए पात्र 18 वर्ष से अधिक की 82 प्रतिशत और 15 से 18 वर्ष के 43 प्रतिशत किशोरों को दोनों टीके लग चुके हैं। यहां तीन लाख 78 हजार 611 स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा 60 वर्ष से अधिक के लोगों को प्रिकॉशन डोज (Corona Protection Vaccine) भी लगाया जा चुका है।

राज्य में 18 वर्ष से अधिक के शत-प्रतिशत और 15 से 18 वर्ष की 67 प्रतिशत जनसंख्या को पहला टीका लग चुका है। यहां 18 वर्ष से अधिक के एक करोड़ 97 लाख 57 हजार 492 नागरिकों और 15 से 18 वर्ष के 11 लाख पांच हजार 719 किशोरों को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया जा चुका है।

वहीं 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के सात लाख सात हजार 663 बच्चों को दोनों टीके (Corona Protection Vaccine) लगाए जा चुके हैं। दोनों आयु वर्गों में पहली और दूसरी तथा प्रिकॉशन डोज को मिलाकर प्रदेश भर में अब तक (3 मार्च तक) कुल तीन करोड़ 81 लाख दस हजार 895 टीके लगाए गए हैं।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर घटकर पहुंची 0.51% पर

कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण प्रदेश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या घट रही है। सुकमा जिले में अभी कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर घटकर अब 0.51 प्रतिशत पर पहुंच गई है। राज्य के पांच जिलों में 3 मार्च को कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। इस दिन प्रदेश भर में हुए 21 हजार 367 सैंपलों की जांच में 110 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। गरियाबंद, सूरजपुर, कोंडागांव, सुकमा और नारायणपुर जिले में इस दिन कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *