Accident : ओवर ब्रिज की दीवार तोड़ ट्रक गिरा नीचे, 4 की मौत, CM ने जताया शोक

दुर्ग, 4 मार्च। Accident : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीती रात दुर्ग के धमधा नाका रेलवे ब्रिज पर हुए सड़क हादसे में 4 व्यक्तियों की मृत्यु पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति प्रकट की है।

आपको बताते चले कि, गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात धमधा से दुर्ग की तरफ जा रही एक ट्रक ने धमधा नाका ग्रीन चौक की तरफ से आ रही एक मोटरसायकल को जोरदार टक्कर (Accident) मारी। हादसा इतना जबरदस्त था कि, ट्रक ड्राइवर सहित और बाइक सवार 3 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई।

जानकारी के मुताबिक़ हादसा धमधा नाका रेलवे ब्रीज मोहननगर थाना क्षेत्र की है। जहां गुरूवार देर रात ब्रिज से एक ट्रक नीचे आ गिरा, इस घटना में ड्राइवर समेत कुल चार लोगो की मौत हुई है। इस दर्दनाक दुर्घटना में ट्रक ड्रायवर सहित बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्ग से धामधा की ओर जा रहे इस बाइक में तीन युवक सवार थे।

मृतकों में ट्रक ड्रायवर (Accident) महेश बारले सिकोसा बालोद, बाइक सवार तौसीफ खान, लुचकी पारा दुर्ग, साहिल खान तकिया पारा दुर्ग और मो. अमन लुचकी पारा दुर्ग शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *