Dharamlal Kaushik : राहुल ने फूड पार्क बताया है तो मुख्यमंत्री बताएं कहां है

रायपुर, 27 फरवरी। Dharamlal Kaushik : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के हर ज़िले में फूड पार्क बन जाने का झूठ परोसकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी उत्तरप्रदेश की जनता को ठीक उसी तरह झाँसा देने की शर्मनाक हरक़त कर रहे हैं, जैसी उन्होंने 2018 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में की थी।

कौशिक ने कहा कि राहुल गांधी वही झूठ दुहरा रहे हैं, जो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहकर राहुल गांधी को बरगला रहे हैं। सांसद गांधी ने विधानसभा चुनाव के बाद कभी छत्तीसगढ़ की ज़मीनी सच्चाई जानने की कोशिश ही नहीं की और इसलिए भाजपा उन्हें चुनौती देती है कि वे छत्तीसगढ़ के किसी भी ज़िले में एक भी फूड पार्क दिखा दें।
 
नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने कहा कि अमेठी में भी राहुल गांधी ने फूड पार्क का सपना देखने की बात कही है, जबकि वह भी चुनावी झाँसेबाजी से ज़्याादा कुछ नहीं था और इसीलिए 2019 में राहुल गांधी को अमेठी से भागकर केरल में अपने राजनीतिक अस्तित्व के लिए शरण लेनी पड़ी थी। वादाख़िलाफ़ी, छल-प्रपंच, धोखाधड़ी और झाँसेबाजी के चलते अब छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस की वही दुर्गति होनी तयशुदा है।

कौशिक ने सवाल किया (Dharamlal Kaushik) कि क्या छत्तीसगढ़ के कांग्रेस और सरकार के प्रवक्ताओं तथा राहुल गांधी में झूठ बोलने की कोई प्रतिद्वंद्विता चल रही है? एक तरफ़ सरकार के प्रवक्ता लगातार झूठ बोलते हैं, आदिवासियों और उनके बच्चों की मौत पर उनका सफ़ेद झूठ पकड़ा जा चुका है। प्रदेश सरकार के लोग तो प्रेस तक को यह बोलते पकड़े जा चुके हैं कि ‘इसे लाइव न करें, लाइव में गड़बड़ हो जाती है।’ और, प्रदेश सरकार के झूठ का रायता फैलाकर राहुल गांधी अन्य प्रदेशों में जाकर भ्रम फैला रहे हैं। कौशिक ने सवाल किया कि क्या कांग्रेस की हालत इतनी ख़स्ता हो गई है कि एक के बाद एक झूठ बोल-बोलकर वाहवाही बटोरना कांग्रेस के लोगों की नियति बन चुकी है।
 
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल और कांग्रेस सांसद गांधी के झूठ से यह साफ़ हो गया है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने कोई काम नहीं किया है। राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के हर ज़िले में फूड पार्क शुरू होने का दावा कर रहे हैं, जबकि पूरे प्रदेश में 200 फूड प्रोसेसिंग युनिट (यानी हर ज़िले में लगभग 6-6 फूड प्रोसेसिंग युनिट) बनाने और उनमें किसानों के बेटों को रोज़गार देने का वादा राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ की जनता से किया था।

कौशिक ने कहा (Dharamlal Kaushik) कि  छत्तीसगढ़ में एक भी फूड प्रोसेसिंग युनिट नहीं लगी है और कांग्रेस में ऊपर से लेकर नीचे तक झूठी वाहवाही बटोरने की शर्मनाक होड़ मची हुई है। सत्ता की भूख से अकुलाती कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में वादों की जो झड़ी लगाई थी और अब यही झाँसा देकर कांग्रेस उत्तरप्रदेश समेत विभिन्न राज्यों में अपने राजनीतिक वज़ूद को बचाने में लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *