Congress Allegations : सिंधिया राज्य में विमान सुविधा बढ़ाने के बजाय राजनीति कर रहे

रायपुर, 12 फरवरी। Congress Allegations : केंद्रीय विमानन मंत्री सिंधिया के द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखा जाना बृजमोहन का बयान सिर्फ कोरी राजनीति है। केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ में विमान सुविधाएं बढ़ाने को गम्भीर नहीं है। सिंधिया सस्ती राजनीति के लिए पत्र लिख रहे। बताए केंद्र राज्य की जरूरत के अनुरूप कदम क्या उठा रहा सिवाय बहाने बाजी के बृजमोहन अग्रवाल के बयान से साफ है कि छत्तीसगढ़ में विशेषकर रायपुर और बिलासपुर हवाई अड्डो के उन्नयन में जमीन सम्बन्धी दिक्कतों के पूर्ववर्ती रमन सरकार जिम्मेदार है।

कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर हवाई अड्डे (Congress Allegations) को अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अनुरूप विकसित करने हेतु अनेको बार पत्र लिखा और राज्य सरकार की तरफ से सहयोग की बात कही। बृजमोहन अग्रवाल जिस 27 एकड़ जमीन की बात कह रहे विमान पत्तन प्राधिकरण ने स्वयम कहा कि उसके बिना भी उन्नयन सम्भव है। यह 27 एकड़ जमीन रमन सरकार के समय से लंबित है।

बिलासपुर हवाई अड्डे के विस्तारीकरण (Congress Allegations) का काम राज्य सरकार ने अपने खर्च पर कर के सीजीडीसीए को सौंपा है। अम्बिकापुर बिलासपुर में केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय अपने हिस्से का काम नहीं कर रही ।सिंधिया सिर्फ राजनीति करने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिख रहे है। केंद्रीय विमान मंत्रालय छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, अम्बिकापुर, बस्तर में विमानसुविधाओ के उन्नयन करने में गम्भीर नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *