Municipal Garden : कबाड़ से जुगाड़ का बेहतरीन उदाहरण यह सुंदर बगीचा…देखें

रायपुर, 10 फरवरी। Municipal Garden : कबाड़ से जुगाड़ की बेहतरीन मिसाल इन दिनों रायपुर नगर निगम के बाग में देखने को मिलेगी। दरअसल महिला स्वयं सहायता समूह ने सूखे कचरे से तरह-तरह के सामान निकालकर उससे आकर्षक वस्तुएं बनाईं।

Municipal Garden : The best example of junk se jugaad this beautiful garden...view

जुगाड़ गार्डन का निर्माण घर सहित जमीन या आसपास के कबाड़ से किया जा रहा है। इसमें घरों से निकलने वाला कबाड़ जिसमें वाहनों के टायर या ट्यूब का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसका निर्माण नगर स्वास्थ्य विभाग (Municipal Garden) और स्वच्छ भारत मिशन शाखा की देखरेख में स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत किया जा रहा है।

Municipal Garden : The best example of junk se jugaad this beautiful garden...view

घरों से निकलने वाले बेकार टायरों, साइकिलों, टूटे झूलों, खाली बोतलों व अन्य सामानों को इकट्ठा कर उसे पेंट कर बगीचे में रखा जाएगा. साथ ही उद्यान विकसित करने के लिए नए विचार लेकर आने वालों को भी आमंत्रित किया जाएगा। स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत अभियान चलाकर यहां के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ ही कबाड़ से जुगाड़ का मंत्र सिखाकर अपने आसपास की गंदगी को दूर कर स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा।

Municipal Garden : The best example of junk se jugaad this beautiful garden...view

इसी क्रम में नगर निगम रायपुर मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन (Municipal Garden) के सामने नगर निगम उद्यान के एनयूएलएम के तहत कार्यरत महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने कबाड़ से जुगाड़ अभियान के तहत टायर और ट्यूब का उपयोग करके एक सुंदर गमले बनाए जिसमें पेड़-पौधे लगाए जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *