Mock Drill : आकस्मिक घटना को रोकने पुलिस ने किया आंसू गैस का अभ्यास

रायपुर, 8 फरवरी। Mock Drill : किसी समूह या समूह द्वारा प्रतिकूल और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करने के लिए किया गया समूह अभ्यास कार्य जो भविष्य में आकस्मिक घटना को रोक सकता है उसे मॉक ड्रिल कहा जाता है।

मॉक ड्रिल का मतलब नकली अभ्यास या आभासी अभ्यास है। पुलिस लाइन में मंगलवार को एसएसपी के सामने सामने बलवा का माक ड्रिल का रिहर्सल किया गया। एसएसपी के सामने आंसू गैस के गोले, पथराव और उपद्रव को रोका गया। पुलिस लाइन ग्राउंड में पुलिस टीमों की ओर से बलवा का माक ड्रिल किया गया।

पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

इन टीमों में कुछ टीमें बलवाई तो कुछ पुलिस की टीम बनाई गईं। बलवा कर रहे लोगों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। उसके धुएं में उनके ऊपर लाठियां भी भांजी गईं। इस दौरान पुलिस कर्मियों को बलवाइयों को रोकने के गुर सिखाए गए, ताकि पुलिस चुस्त दुरुस्त व हर हालात से निपटने के लिए तैयार हो जाए। माक ड्रिल में क़ानून व्यवस्था की स्थिति में आंसू गैस व वाटर केनन के उपयोग का भी अभ्यास कराया गया

अप्रिय स्थिति से निपटने की ट्रेनिंग

रायपुर पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में पुलिस और जिला प्रशासन के द्वारा कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए माक ड्रिल (Mock Drill) कराया गया। जिसे पुलिस की शब्दावली में बलवा ड्रिल भी कहा जाता है। इसमे रायपुर पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारी, शहर के थाना प्रभारी, थानों के पुलिस कर्मी, रक्षित केंद्र तथा पुलिस प्रशिक्षित विद्यालय माना का बल शामिल था। जिला प्रशासन के भी मजिस्ट्रेट ड्यूटी करने वाले एडीएम, एसडीएम और सभी मजिस्ट्रेट शामिल थे।

वाटर कैनन का कराया गया अभ्यास

माक ड्रिल (Mock Drill) में कानून व्यवस्था की स्थिति में आसू गैस और वाटर कैनन के उपयोग का भी अभ्यास कराया गया। मॉक ड्रिल का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल और जिला दंडाधिकारी सौरभ कुमार ने निरीक्षण और मार्गदर्शन किया। माक ड्रिल के समापन के बाद पुलिस कर्मियों को कानून व्यवस्था का पालन करने के लिए जानकारी दी गई।

इसके अलावा इसमे रायपुर पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारी, शहर के थाना प्रभारी, थानों का व रक्षित केंद्र तथा पुलिस प्रशिक्षित विद्यालय माना का बल शामिल था। साथ ही जिला प्रशासन के भी मजिस्ट्रेट ड्यूटी करने वाले एडीएम व एसडीएम सहित सभी मजिस्ट्रेट शामिल थे। मॉक ड्रिल का वरिष्ट पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल व कलेक्टर सौरभ कुमार ने समाप्ति के बाद प्रेस ब्रीफिंग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *