रायपुर, 26 जनवरी। भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हमारे संविधान ने झुग्गी झोपड़ी के गरीब, यहाँ तक कि भीख मांगने वाले तक को एक वोट देने का अधिाकार दिया है, तो महल में रहने वाले राजा को भी, यहाँ तक कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को भी एक वोट देने का, दोनों को अधिकार दिया है, न किसी को कम न ज्यादा। हमारे संविधान में सबको सुखी रखने की कल्पना और व्यवस्था की गई है।
श्री अग्रवाल आज रायपुर दक्षिण विधानसभा कार्यालय तत्पर में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के झंडावंदन के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। श्री अग्रवाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस के कारण ही हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। अगर वोट का अधिकार किसी ने दिया है तो हमारे संविधान ने दिया है। हमारे गणतंत्र में संविधान के माध्यम से सब लोगों को उनके अधिकारों की रक्षा हो, उनके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली आए। सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं।
इस अवसर पर उपस्थित पूर्व विधायक एवं छत्तीसगड़ ब्रेव्हरेज कार्पोरेशन के पूर्व अध्यक्ष देव जी भाई पटेल ने कहा कि आज के ही दिन सन 1950 में देश में संविधान लागू होकर गणतंत्र बना था, भारत का संविधान देश के प्रत्येक नागरिक को समानता का अधिकार देता है। इसे पर्व के रूप में हम अक्षुण्ण रूप से मनाते रहें, यह आज के दिन संकल्प लें। इस अवसर पर स्थानीय सांसद सुनील सोनी ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
भाजपा दक्षिण विधानसभा कार्यालय तत्पर के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से भाजपा नेता मोहन एंटी, सुभाष तिवारी, रमेश ठाकुर, आकाश शर्मा, रामकृष्ण धीवर, मनोज वर्मा, चन्द्रपाल धनगर, मृत्युंजय दुबे, शीबू शुक्ला, नितिन शर्मा, ललित जयसंघानी, सरिता वर्मा, संजूनारायण सिंह, अमित साहू, विजय अग्रवाल, राजेश मिश्रा, चूड़ामणि निर्मलकर, महेश शर्मा, प्रवीण देवड़ा, शालिक सिंह ठाकुर, मुकेश पंजवानी, राज गायकवाड़, रिजवान अली, आकाश शर्मा, रवि सोनकर, मुरली शर्मा, कुशल चंद्राकर, गीता ठाकुर, बिंदु माहेश्वरी, मेरी पाल शीश, कमल रंधावा, सीमा कटकवार, राकेश सिंह, रिखीराम श्रीवास, डॉ.सुनील परिहार, राजेन्द्र डंडसेना, कुबेर सपहा, कुशल चंद्राकर, फारुख बेग, कृष्णा बाघ, राजकुमारी साहू, पिंकी निर्मलकर, सीमा सिंह, पायल अंबवानी, मिनल चौबे, सरिता वर्मा, सुमन मुथा, फरहा नाज, वृषिता उपाध्याय, अंधा करकष, ज्योति पवार, बबिता रजक, प्रीति राउत, मनीषा, पायल अंबवानी, गौरी यदु एवं सीमा सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
संविधान में न कोई छोटा है न बड़ा
रायपुर 26 जनवरी। भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने गोल बाजार मर्चेन्ट एसोसिएशन की ओर से आयोजित आज गणतंत्र दिवस झंडावंदन समारोह में बोलते हुए कहा कि संविधान ने हमें बोलने, काम करने, आंदोलन करने तथा मांग करने का अधिकार दिया है। संविधान में न कोई छोटा है न बड़ा, भीख मांग कर जीने वाले को भी वही अधिकार है जो महल में रहने वालों को है। हमारी सबसे बड़ी भगवान भारत माता हैं। आज का दिन भारत माता का दिन है, उसके प्रतीक के रूप मे हम तिरंगा झंडा को फहराते हैं। आज हम प्रण करें कि ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे देश का नुकसान हो, समाज का नुकसान हो, भारत माता का अपमान हो। उन्होंने कहा कि कश्मीर, पंजाब और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कुछ होता है तो इसका असर हम सब पर पड़ता है। हम सब हमें क्या करना है कह कर आंखे बंद नहीं कर सकते हैं, क्योंकि तब आग हमारे घर तक आ जाएगी। उन्होंने कहा कि सुखी रहना है तो संविधान के अनुसार चलें। कार्यक्रम में भाजपा नेता केदार गुप्ता, जीतेन्द्र बरलोटा, पार्षद सीमा कंदोई, नवीन चंद्राकर तथा व्यापारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।