पुलिस की सतत निगरानी ने चोरों के मंसूबों पर फेरा पानी, टेलीकाॅम कंपनी के गोदाम से लाखों के सामनों पर हाथ फेरने की जुगत में 3 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर, 13 जनवरी। पुलिस की लगातार निगरानी ने चोरों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। दरअसल, चोरों की टीम एक टेलीकॉम कंपनी के गोदाम से लाखों रुपये का कीमती सामान चोरी करने की कोशिश में लगा हुआ था, लेकिन उसके पहले ही गश्त कर रही पुलिस टीम ने आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ लिया।

इसके लिए SP प्रशांत अग्रवाल ने थाना कबीर नगर के प्र.आर. गिरधारी कोसले, आर. वीरेन्द्र बहादुर सिंह एवं प्रदीप त्रिपाठी को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।

घटना 11 एवं 12 जनवरी की मध्य रात्रि के दरम्यानी की है। थाना कबीर नगर पुलिस टीम रात्रि गश्त पर निकले थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कबीर नगर स्थित MDD 277 फेस 3 है, जो कि आईडिया टेलीकाॅम कंपनी का गोदाम है। चोरों ने उसमें से केबल, ऐंटिना, जीएसएम एवं अन्य समान कीमती निकाल रहा था। चोरी करते जिस सामनों को पुलिस ने जब्त किया था उसकी कीमत करीब 15 से 20 लाख रूपये है।

पुलिस ने जब देखा कि कुछ व्यक्ति इतनी रात को गोदाम में प्रवेश कर रहे है तो गश्त ड्यूटी पुलिस को संदेह हुआ। लोगों को रोकने का प्रयास किया तो वे भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर, इधर-उधर दौड़ते हुए 3 व्यक्तियों को मौके पर रंगे हाथ पकड़ा गया।

आरोपियों ने पूछताछ करने पर अपना नाम अंकित कुमार शाह, टी संदीप कुमार एवं अनिल यादव निवासी भिलाई दुर्ग का होना बताया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर पकड़े गये आरोपियों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गोदाम में चोरी करने के उद्देश्य को बताया। आरोपियों ने अपने साथ चोरी के सामनों को ले जाने के लिए टाटा डी आई वाहन भी लेकर आए थे, जिसे मौके पर जब्त किया।

आरोपियों के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 06/22 धारा 457, 511, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त टाटा डी आई वाहन एवं अन्य आलाजरन को जप्त कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपियों से घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ कर उनकी गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *