रायपुर, 10 जनवरी। एआईसीसी के द्वारा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारियों पीसीसी अध्यक्षों की महत्वपूर्ण वर्चुवल बैठक हुई। इस बैठक को एआइसीसी से महासचिव वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक ने लिया।
छग के प्रभारी पीएल पुनिया, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित देश भर के पीसीसी अध्यक्ष प्रभारी भी शामिल हुए। बैठक में कांग्रेस की सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई।
कांग्रेस द्वारा देश भर में मनाए जा रहे आजादी की हीरक जयंती कार्यक्रम भी चर्चा हुई।
वर्तमान परिपेक्ष्य में डिजिटल प्लेटफार्म पर चुनाव प्रचार के सम्बंध में भी चर्चा हुई ।
कांग्रेस कोरोना को देखते हुए ऑनलाइन सदस्यता अभियान कर सकती है इसकी सम्भावनाओ पर भी चर्चा हुई।
छत्तीसगढ़ के सम्बंध में प्रभारी पीएल पुनिया और पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सदस्यता अभियान, बूथ कमेटी पुनर्गठन तथा हीरक जयंती कार्यक्रम और मंहगाई विरोधी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दिया।