रायपुर। राज्योत्सव के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में जब राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके आयोजन स्थल पहुंचीं, तो उन्होंने वहां का माहौल देख अभिभूत हो उठी। उन्होंने प्रदेश मुखिया भूपेश बघेल से आग्रह किया कि इतना सुंदर आयोजन सिर्फ 3 दिन के लिए न हो, बल्कि कुछ समय बढ़ाया जाए। राज्यपाल अनुसुइया उइके के इतना कहते ही मंच पर मौजुद CM भूपेश बघेल ने तुरंत ही ऐलान कर दिया कि अब राज्योत्सव का समापन 5 नवम्बर को होगा।
दरअसल, आयोजन को देख कर बेहद प्रसन्नता जाहिर करते हुए राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके जब मंच पर पहुंची, तो उन्होंने कहा, प्रदेश का राज्योत्सव देखने लोग बाहर से आते हैं, ऐसे में केवल तीन दिन का समय बेहद कम है, यह बेहतर होगा कि इसका समय बढ़ाया जाए, मेरा मुख्यमंत्री जी से आग्रह है, राज्य की संस्कृति कला के प्रदर्शन वाले इस शानदार आयोजन को केवल तीन दिन तक सीमित ना रखें यह अपर्याप्त है। राज्यपाल अनुसुइया उइके के इतना कहते ही मंच पर मौजुद CM भूपेश बघेल ने तुरंत ही ऐलान किया। उन्होंने कहा, राज्योत्सव को लेकर अब तक की तीन दिन की मियाद बढ़ा कर पाँच दिन की जाती है।